मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोरी ने फांसी लगाई, हालत गंभीर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद एटा के थाना नया गाँव के ग्राम अमोग्पुर निवासी १७ वर्षीय लक्ष्मी देवी पुत्री राम सिंह ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने का प्रयास किया जिसको समय पर परिजनों ने बचाकर गंभीर अवस्था में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

लक्ष्मी के भाई मनोज ने बताया कि मेरे पिता रामसिंह झगड़े के विवाद में एक साल से जेल में बंद हैं व मेरी माँ की मानसिक स्थित पूरे तरीके से खराब है| लक्ष्मी अक्सर मानसिक रूप से दौरा पड़ने पर घर के वर्तन आदि सामान फेंकने लगती है व मारपीट पर उतारू हो जाती है| आज सुबह घर के सभी सदस्य खेत में तम्बाकू काटने गए थे| घर पर किसी के मौजूद न होने पर अचानक लक्ष्मी ने फांसी पर झूलने का प्रयास किया|

तभी अचानक हम लोगों ने लक्ष्मी को लटकते देख लिया व तत्काल उसको नीचे उतारा| लक्ष्मी की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर आये जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुयी है|