एसओ की तैनातियों में फेरबदल…..

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नवाबगंज में हुए बैंक डकैती में आईजी के निर्देश पर हुए एसओ सुनील दत्त के निलंबन के बाद एसओ की तैनातियों में काफी फेरबदल किया गया|

नवाबगंज में हुए बैंक डकैती में निलंबित किये गए थाना नवाबगंज के एसओ सुनील दत्त के खाली पड़े पद पर एसओ अमृतपुर तिरलोकी सिंह  की तैनाती की गयी| एसओ राजेपुर अशोक कुमार पाण्डेय को अमृतपुर भेजा गया है| एसपी के पेशकार योगेश कुमार शर्मा को थाना राजेपुर का एसओ बनाया  गया है|