फर्रुखाबाद: ब्लाक कमालगंज के ग्राम बिचपुरी में जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने निरीक्षण के दौरान जमीन माप करने में लापरवाही बरतने वाले लेखपाल नरेश बाबू पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया|
इस अवसर ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि विद्यालय में खेल के मैदान हेतु दी गयी जमीन पर अवैध कब्जा है| पूर्व प्रधान विजय राजपूत ने अपने ही खेत में विद्यालय भवन बनाया था परन्तु अब विद्यालय की बाउंड्री बाल नहीं बनने दे रहे व छ बीघा ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है|
ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी को यह भी बताया कि चकरोड की भूमि मापने के लिए लेखपाल नरेश बाबू पाठक को काफी दिनों पहले अवगत कराया गया था| लेकिन उन्होंने जमीन अभी तक नहीं मापी| जिससे बिचपुरी के मजरा मदनपुर आमिल में वन्य विद्यालय में जाने का रास्ता नहीं है| पंचायत भवन बनने के लिए स्वीकृत है परन्तु अभी तक जमीन नहीं मापी गयी| राशन की दुकान दुसरे गाँव में है| लेखपाल की इस लापरवाही से जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए लेखपाल नरेश बाबू को निलंबित व कानून गो को तत्काल नोटिस जारी करने के आदेश दिए|
ग्राम सभा अथवा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध १२२ बी की कार्रवाई करके दण्डित करने की बात कही| अवैध रूप से खेल के मैदान पर कब्जा करने वाले पूर्व प्रधान विजय राजपूत को सख्त हिदायत देते हुए हड़काया और कहा कि अगर दोबारा कब्जा करने का प्रयास किया तो सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी|