जहरीले नांग की दहशत, एक को डसा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर के पट्टी दारापुर निवासी ३५ वर्षीय लज्जाराम पुत्र सीताराम को खेत में सांप ने काट लिया| जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी|

लज्जाराम के परिजनों ने बताया कि यह सांप कई दिनों से गाँव व आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैलाए हुए है| जिस कारण गाँव के लोग अँधेरे में बाहर निकलने से डरते हैं| काफी समय से यह नांग हमारे खेत के पास एक बिल में रहता है| अक्सर बाहर निकल कर लोगों में दहशत फैला देता है|

आज सुबह लज्जाराम खेत में पानी लगाने गया हुआ था तभी पानी सांप के बिल में चला गया| जिसको देखकर लज्जाराम ने पैर से बिल को बंद करना चाहा पानी बिल में जाने के कारण सांप बिल से बाहर निकल रहा था| अचानक लज्जाराम ने अनजाने में बिल को पैर से बंद करना चाहा तो सांप ने उसके पैर में डस लिया|

लज्जाराम को डसते ही वह पुनः अपने बिल में चला गया| लज्जाराम वहीं गिरकर बेहोश हो गया| जैसे तैसे परिजनों को सूचना मिली परिजन उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लेकर आये लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे रिफर कर दिया गया|

 

कुप्पी की आग से महिला झुलसी

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा के ग्राम नगला टिकुरियन निवासी २५ वर्षीय मंजू पत्नी मनीष कुप्पी में आग लगने पर बुरी तरह झुलस गयी| जिसे उपचार के लिए लोहिया में भर्ती कराया गया|

झुलसी महिला मंजू ने बताया कि करीब ८ वर्ष पहले हमारी शादी हुयी थी| घर में बिजली न होने पर हम लोग प्रतिदिन कुप्पी से उजाला करते हैं| इसके चलते बीती रात कुप्पी जलाते समय माचिस से उठी चिंगारी साड़ी पर गिर गयी| जिस कारण वह जलने लगी| जिस समय मंजू के शरीर में आग लगी उस समय घर में कोई परिजन नहीं था|

मंजू के चीखने चिल्लाने पर परिजन मौके पर पहुंचे| किसी तरह से आग पर काबू पाया और अनान-फानन में लोहिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया|