फर्रुखाबाद: आज दोपहर बाद हुए बैंक डकैती काण्ड की गाज नवाबगंज एसओ सुनील दत्त सहित हलका इंचार्ज चंद्रसेन व बीट सिपाही गंभीर पर गिरी| तीनों को आईजी के आदेश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया|
थाना नवाबगंज के शुक्रुल्लाह्पुर स्थित ग्रामीण बैंक पर ६ अज्ञात लुटेरों ने तमंचे की नोक पर करीब ९ लाख रुपये लूट ले गए| जिस कारण आईजी ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया| जिस दौरान लूट पाट में बैंक विभाग की कमी उजागर हुयी| जिसमे बैंक में क्लोज सर्किट कैमरे व अलार्म न होना की बजह से यह घटना घटी| अगर क्लोज सर्किट कैमरे होते तो शायद उसमे लुटेरों की तस्वीरें कैद हो जाती| जिससे उन्हें पकड़ने में आसानी होती|
लेकिन इस लूटकांड की घटना ने थानाध्यक्ष नवाबगंज, हलका इंचार्ज व एक सिपाही को अपने लपेटे में ले लिया| यह गाज उन पर इस बजह से गिरी कि एसओ व हलका इंचार्ज छ महीन से अधिक समय से बैंक में सुरक्षा की द्रष्टि से नहीं गए| जिसपर आईजी की भौंहे तन गयी और उन्होंने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया|
लूट की घटना के बाद पुलिस ने पूरे जिले की नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया| जिसके तहत जहानगंज थाने में तीन बाइक सवार युवक पुलिस ने गिरफ्तार किये| इनमे से युवक संदीप पाण्डेय के पास से एक पिस्टल बरामद हुयी जिस कारण उसे हिरासत में लेकर अन्य दो युवकों को छोड़ दिया गया|