2जी: कनिमोड़ी की बेल पर सुनवाई टली

Uncategorized

नई दिल्ली।। 2जी स्पेक्ट्रम मामले में आरोपी डीएमके सांसद कनिमोड़ी का जमानत के लिए इंतजार और बढ़ गया है। शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी जमानत पर सुनवाई सोमवार तक के लिए टाल दी। कोर्ट ने आसिफ बलवा और ए. राजा के निजी सचिव आर. के. चंदौलिया की जमानत पर भी सुनवाई सोमवार तक टाल दी।

कनिमोड़ी के अलावा तत्कालीन टेलिकॉम सेक्रेटरी सिद्धार्थ बेहुरा, फिल्म निर्माता करीम मोरानी, कलैग्नार टीवी के एमडी शरद कुमार और कुसेगांव फ्रूट ऐंड वेजिटेबिल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आसिफ बलवा और राजीव अग्रवाल ने हाई कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल कर रखी है।

सुप्रीम कोर्ट से 5 आरोपियों को जमानत मिलने के बाद बुधवार को कनिमोड़ी और अन्य ने हाई कोर्ट से जमानत अर्जी पर सुनवाई की गुहार लगाई थी।

गौरतलब है कि 2जी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 5 आरोपियों यूनिटेक लिमिटेड के एमडी संजय चंद्रा, स्वान टेलिकॉम के डायरेक्टर विनोद गोयनका, रिलायंस एडीएजी के हरि नायर, गौतम दोषी और सुरेंद्र पिपारा को गुरुवार को जमानत दी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में चार्जशीट हो चुकी है और छानबीन के सिलसिले में आरोपियों को कस्टडी में रखने की जरूरत नहीं है।