पंवार को थप्पड मारने पर अन्ना ने कहा कि सिर्फ एक ही थप्पड़….!

Uncategorized

नई दिल्ली। कृषि मंत्री शरद पवार को एक युवक द्वारा थप्पड मारने के मामले में अन्ना ने चुटकी लेते हुए कहा कि एक ही थप्पड मारा। गौरतलब है कि कृषि मंत्री शरद पंवार को एक युवक ने थप्पड मार दिया। इसका कारण महंगाई मानी जा रही है।

 

जब मीडिया ने इस पर अन्ना की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो अन्ना ने कहा कि एक ही थप्पड मारा। अन्ना के इस बयान की शिव सेना ने कडी निंदा की है। इसके बाद अन्ना ने इस पर अपना रूख स्पष्ट करते हुए कहा कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया है। अन्ना ने कहा कि वे तो जानकारी ले रहे थे कि कहीं और ज्यादा तो मारपीट नहीं हुई। साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि वे हिंसा के पक्ष में नहीं है और जो कु छ भी हुआ वह गलत हुआ।

 

साथ ही सरकार को महंगाई की तरफ ध्याने देने के लिए भी कहा। गौरतलब है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने कुछ दिनों पहले कहा था कि अगर मंहगाई पर सरकार का रवैया यही रहा तो हिंसा हो सकती है। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने इस घटना के लिए यशवंत सिन्हा के बयान को जिम्मेदार बताया है।