फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला नैन में बिजली का तार टूटकर गिरने से एक साथ तीन भैसों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया|
बिजली विभाग की लापरवाही से आये दिन हो रही घटनाओं से भी विभाग सबक लेने को तैयार नही टूटे खस्ता हाल तार, तेल टपकते हुए ट्रांसफार्मर, कटिया आदि के द्वारा ओवर लोडिंग की वजह से आये दिन हादसे होते रहे है जिसका इतिहास गवाह है कई लोगो ने बिजली विभाग की लापरवाई के कारण अपनी जान से हाथ धोया लेकिन विभाग के ऊपर जू तक नही रेंगी| बीते दिनों टंकी में करेंट उतर आने के कारण एक घोड़े की मौत हो गयी थी आज फिर वही इतिहास दोहराया गया|
नगला नैन निवासी सुरेन्द्र पाल ने बताया कि वह भैसों का दूध बेचने का कार्य काफी दिनों से करता है जिस कारण कई भैसे घर पर रहती है आज शाम तकरीबन ८ बजे ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर गिरने से सुरेन्द्र पाल की तीन भैसों मौत हो गयी जिससे सुरेन्द्र पाल को लाखो का चुना लग गया घटना स्थल पर भरी भीड़ जमा हो गयी|
सुरेन्द्र पाल ने घटना की सुचना कोतवाली फतेहगढ़ को दी|