लखनऊ। यूपी की मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी बीएसपी को चुनाव के पहले तगड़ा झटका लगा है। खुद मायावती के भांजे प्रबुद्ध राम बीएसपी छोड़ इंडियन जस्टिस पार्टी में शामिल हो गए हैं। प्रबुद्ध की मानें तो बीएसपी में रहते हुए वो खुद को परेशान महसूस कर रहे थे। यही वजह है कि उन्होंने मायावती के कट्टर सियासी विरोधी उदित राज की इंडियन जस्टिस पार्टी का दामन थाम लिया।
प्रबुद्ध राम ने बताया कि 1998 से लेकर 2000 तक मैं बीएसपी में था। नौकरी पाने के बाद बामसेफ में चला गया था। हम फरियाद लेकर जाते रहे लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई।
एक हफ्ते के भीतर माया को यह दूसरा झटका लगा है। इससे पहले मायावती के बेहद करीबी मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के भाई हसीनुद्दीन सिद्दीकी समाजवादी पार्टी में चले गए थे। बाद में सरकार ने ये सफाई दी थी कि मंत्री और उनके भाई के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे।