सूचना देने में देरी करने वाले अफसरों पर जुर्माना

Uncategorized

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के 29 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को तीन दिन की समय सीमा के भीतर सूचना न देने पर जुर्माने के तौर पर पन्द्रह लाख छत्तीस हजार पांच सौ रुपये का भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं।

आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) डॉ अवध नरेश शर्मा ने राज्य के 29 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर तीन दिन के भीतर राज्य सूचना आयुक्त द्वारा लगाए गए जुर्माने का भुगतान करने को कहा है।

जिन 29 जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को तीन दिन के भीतर जुर्माना राशि जमा करने का निर्देश हुआ है उनमें मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, एटा, लखनऊ, सीतापुर, जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, सुल्तानपुर, बलरामपुर, अम्बेडकरनगर, देवरिया, महराजगंज, बस्ती, बदायूं, पीलीभीत, सन्तकबीरनगर, जालौन, चित्रकूट, रायबरेली, इलाहाबाद और ललितपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी शामिल हैं।