बाप व बहन को आपत्ति स्थित में देख बेटे ने दोनों का गला रेता

Uncategorized

जेपी नगर। यूपी के ज्योतिबाफूलेनगर में बाप बेटी के पवित्र रिश्ते को तार तार करने वाली एक घटना का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जिले के हसनपुर में एक भाई अपने पिता और बहन के कथित अवैध संबंधों से आजिज हो गया था। जब उसे बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने दोनों की बेरहमी से गर्दन रेत कर हत्या कर दी।

पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद यह मामला खुलकर सामने आया है। एसपी उदय प्रताप ने बताया कि हिंडावाला में पिता अलाउद्दीन और बेटी सोनी के शव बरामद हुए थे। दोनों को गला रेत कर मारा गया था। दोनों के शरीर पर 21 घाव थे। अलाउद्दीन का शव चारपाई पर जबकि सोनी का शव नीचे जमीन पर पडा था। दोनों की गर्दन बेरहमी से काटी गई थी।

पुलिस ने इस मामले में जब अलाउद्दीन के बेटे कामिल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने जो बताया उसे सुन पुलिसवाले भी सन्न रह गए। वह पिता और बहन अवैध सम्बन्धों के कारण मिल रहे उलाहनों से परेशान रहता था। एक दिन दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा तो खुद को रोक ना सका। दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी।