फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज के ग्राम बघौना में पुलिस ने दबिश देकर दो दलित वीरपाल जाटव उर्फ़ बाबा व अजय पाल जाटव को वारंटी गिरफ्तारी के तहत उठाया| जानकारी पर थाने पहुँची भीड़ को एक व्यक्ति थाने से गायब होने से जमकर हंगामा मचाया|
अभी मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज एसओ प्रभारी जियालाल गंगवार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर ग्राम बघौना के अजय पाल जाटव व वीर पाल जाटव उर्फ़ बाबा को गिरफ्तार कर लिया| जिसकी जानकारी देने के लिए अजय पाल की पत्नी जोकि बीडीसी सदस्य है| बघौना के प्रधान पति हर्वीन्द्र के पास पहुँची|
जानकारी होने पर हर्वीन्द्र के साथ करीब २०० ग्रामीण थाने आ धमके| इतनी भारी संख्या में भीड़ देख एसओ जियालाल गंगवार खिसक लिए| मौके पर अन्य जगहों की पुलिस भी पहुँच गयी| परिजनों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा काटा व थाने में घुसकर वीरपाल को तो अपने कब्जे में ले लिया लेकिन अजय पाल जाटव का कहीं अता-पता न होने पर थाने के सामने ही जाम लगाकर नारेबाजी की|
गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर अजयपाल की ह्त्या का आरोप भी लगा डाला| फिलहाल पुलिस ग्रामीणों को समझाने पर जुटी हुयी है| लेकिन परिजनों का कहना है कि पुलिस ने जबरन अजयपाल के घर घुसकर मारपीट कर जाति सूचक गालियाँ देकर थाने ले गए| तो फिर अजयपाल कहा गायब हो गया?
जिसको लेकर अभी भी थाने में ग्रामीणों में आन्दोलनात्मक स्थित बनी हुयी है| ताजा जानकारी के मुताबिक़ अभी तक नवाबगंज थाने का कोई अधिकारी मौके पर नहीं था|