शार्ट सर्किट से लगी आग में कंप्यूटर सहित कीमती सामान राख

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के बढपुर स्थित रीतम शाक्य के मकान में शार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण कंप्यूटर सहित घर में रखा अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया|

रीतम शाक्य पुत्र महेश चन्द्र शाक्य ने बताया कि वह सध बाड़े में कार्य करता है व उसका एक मकान विकास नगर में जैन अस्पताल के पीछे है| जहां उसने भैंसे पाल राखी हैं| आज करीब ११ बजे रीतम शाक्य अपने अन्य परिजनों के साथ दूसरे मकान पर किसी कार्य से चले गए थे| करीब ११:३० बजे किसी पड़ोसी ने फोन द्वारा सूचना दी कि तुम्हारे घर के अन्दर से धुंआ निकल रहा है|

इतना सुनते ही रीतम शाक्य दौडकर अपने घर पहुंचा तो वहाँ का नजारा देख दंग रह गया | पूरा घर काले धुएं से भरा था| आनन-फानन में दरबाजा खोलकर किसी तरह से आग बुझाई गई| रीतम शाक्य ने बताया कि आग के लगने से कम्पूटर, प्रिंटर, जरूरी कागजात के साथ ४ हजार रुपये की नगदी भी जल गई|

सूचना पर पहुंचे आवास विकास चौकी प्रभारी बीके शिरोमणि ने घटना की जांच-पड़ताल की व लेखपाल प्रमोद शुक्ला ने घटना में हुयी क्षति का आकलन किया|