केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने प्रदेश की बीएसपी सरकार की मुख्य मंत्री मायावती पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. जयराम रमेश ने मायावती को 14 पन्नों का एक नया पत्र लिखा है जिसमें उत्तर प्रदेश के सात ज़िलों में मनरेगा में गड़बड़ियों का उल्लेख किया गया है.
मायावती को लिखे पत्र में भ्रष्ट अधिकारियों के साथ-साथ भुगतान का सिलसिलेवार विवरण दिया गया है. जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि राज्य की मायावती सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दे रही है.
इसके अलावा इस चिट्ठी में केंद्र की ओर से सख्त निगरानी रखने के साथ-साथ मामले की सीबीआई जांच की बात दोहराई गई है.
सूत्रों का कहना है कि जयराम की चिट्ठी मायावती के उस पत्र का जवाब है जिसे मायावती ने केंद्रीय ग्रामीण मंत्री के पहले जवाब के तौर पर प्रधानमंत्री को भेजा था. इससे पहले भी जयराम रमेश ने मायावती को मनरगा में गड़बड़ियों पर पत्र लिखा था जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने सीधे प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था और राजनीति करने का आरोप लगाया था.
सूत्रों ने यह भी बताया कि इस नए पत्र के ज़रिये केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने मुख्यमंत्री से राज्य के जिलों में फंड के दुरूपयोग पर जानकारी देने की मांग की है.