सेन्ट्रल जेल के ट्रक चालक ने भोलेपुर क्रासिंग तोडी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बुधवार देर शाम को सेन्ट्रल जेल के ट्रक चालक ब्रजेश कटियार ने भोलेपुर क्रासिंग का फाटक तोड़ दिया| ट्रक चालक ट्रक को मौक़ा देखकर भगा ले गया|

फतेहगढ़ के भोलेपुर स्थित पश्चिमी केबिन के लाईन मैन अनिल कुमार मिश्रा ने दी तहरीर में बताया कि सेन्ट्रल जेल का ट्रक नंबर यूपी ३२, / ४०४८ के चालक ने फाटक बंद होने के बावजूद भी लापरवाही से चलाते समय फाटक तोड़ दिया|

फतेहगढ़ आरपीएफ पुलिस ने सेन्ट्रल जेल के ट्रक चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया| वहीं मौक़ा देखकर ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया|