नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 2.25 रुपये कम करने का फैसला किया है। नई कीमत आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। पेट्रोल की कीमत में 2009 के बाद पहली बार कमी की गई है। पेट्रोल की कीमत में हुई इस कमी के बाद महंगाई से त्रस्त जनता को कुछ राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है।
मंहगाई की मार झेल रहे देशवासियों के लिये राहत की सांस लेने वाली एक खबर सामने आ रही है। जी हां पेट्रोल अब 2 रुपये 22 पैसे सस्ता हो गया है। घटी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जायेंगी। आपको बताते चलें कि तमाम विरोध प्रदर्शनों और वैश्विक ईंधन कीमतों में आई कमी के बाद पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 2 रुपये तक की कमी करने का मन बनाया था।
सरकार की तरफ से पेट्रोल की कीमतों को डिकंट्रोल किये जाने के बाद से यह पहली बार हुआ है जब आकाश छू रही पेट्रोल की कीमत में कमी आई हो। जानकार तो इसे राजनीतिक मायना मान रहे हैं। जानकारों का कहना है कि शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से शुरु होने वाला है और पेट्रोल की कीमतें विपक्षी पार्टियों के मुख्य एजेंडे में है।
सरकार ने इस स्थित में पेट्रोल की कीमत में कमी इस लिये की है ताकि वह विपक्ष को जबाब दे सके। मालूम हो कि अभी बीते 3 नवबंर को ही पेट्रोल की कीमत में 1.80 रूपये की वृद्धि की गई थी। खैर अब यह राजनीतिक स्टंट हो या फिर कुछ और मगर मंहगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिये निश्चित तौर पर यह राहत की सांस लेने वाली है।