वेतन और महंगाई भत्ता को लेकर 12 लाख से ज्यादा कर्मचारी ह़डताल पर

Uncategorized

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 12 लाख से ज्यादा राज्य कर्मचारियों ने अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से तीन दिन की ह़डताल शुरू कर दी है। उनकी प्रमुख मांगों में केंद्रीय कर्मचारियों के समान सुविधा, वेतन और महंगाई भत्ता शामिल हैं।

ह़डताल में शामिल कर्मचारियों में नगर पंचायत, नगरपालिका, विकास प्राधिकरण, बेसिक-प्राइमरी स्कूल के शिक्षक सहित सभी कर्मचारी शामिल हैं। उन्होंने तीनों दिन अपने कार्यालयों में 12 पहुंचकर जुलूस निकालने का फैसला किया है। राज्य कर्मचारी संघ के संयोजक अमरनाथ ने मांग की कि भारत सरकार के कर्मचारियों की तरह ही भत्तों की सुविधा दी जाए।

उत्तर प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों की इन मांगों पर विचार करने के लिए एक महीने का समय मांगा था, लेकिन अब तक उसने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने चेतावनी दी कि तीन दिन की ह़डताल के बाद भी यदि सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो अनिश्चितकालीन ह़डताल या जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा।