दबंगों ने भाई-बहन से नगदी व कुंडल नोच माँ को पीटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिन थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम नवादा पहाडपुर निवासी राम रहीस ने उसकी पत्नी आशा देवी, पुत्र व बेटी को दबंगों द्वारा मारपीट व लूटपाट करने की शिकायत आज थाना पुलिस को दी|

नवादा पहाडपुर निवासी राम रहीस ने बताया कि गाँव के ही बदन सिंह पुत्र कनौजी लाल यादव हमारी जमीन पर अपना घूरा डालते हैं| इस बात को हमारी पत्नी आशा देवी ने कई बार मना किया तो उक्त लोग गाली-गलौज पर आमादा हो जाते| बीते १३ नवम्बर २०११ को मै किसी काम से बाहर गया हुआ था| घर पर पत्नी आशा देवी, पुत्र अतुल व पुत्री माधवी मौजूद थी| तभी महिपाल पुत्र बदन सिंह, दीपू पुत्र वीरपाल हमारे घर पर घुस आये और हमारे पुत्र अतुल को पीटने लगे|

पीड़ित राम रहीश ने बताया कि अतुल को पिटता देख पुत्री माधवी ने इस बात का जब विरोध किया तो उक्त दबंगों ने माधवी के साथ बदसलूकी कर उसके कुंडल नोच लिए| शोर शरावा सुनकर पत्नी आशा देवी पहुँच गयी और मारपीट का विरोध किया तो उक्त दबंगों ने लात-घूंसों से जमकर मारपीट की| मेरा पुत्र जोकि दूध के २५०० रुपये देने जा रहा था वह रुपये भी दबंगों ने छीन लिए|

राम रहीश ने थाना नवाबगंज में मारपीट व लूट की सूचना दर्ज कराई व आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई किये जाने की मांग की|