फर्रुखाबाद: भारत निर्माण जन सूचना अभियान फतेहगढ़ स्थित रखा बालिका इंटर कालेज में १४ से १६ नवम्बर तक चलेगा| जिसके लिए अभी से तैयारियां जोरों पर हैं|
डॉ एमएस यादव मीडिया एवं संचार अधिकारी पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार कानपुर ने बताया कि जन सूचना अभियान का उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की जनता तथा योजनाओं की जानकारी को इस प्रकार समझाने की पहल करना है कि वह सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में स्वयं की सहभागिता महसूस करें|
अभियान के माध्यम से भारत निर्माण के प्रमुख घटक ग्रामीण आवास, ग्रामीण सड़क, टेलीफोन, जलापूर्ति, विधुतीकरण , सिंचाई एवं सरकार के प्रमुख कार्यक्रम जैसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार अधिनियम , राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, शिक्षा का अधिकार/ सर्व शिक्षा अभियान, मध्यान्ह भोजन, ICDS , सूचना का अधिकार के तहत जानकारी प्रदान कराना है|
तीन दिवसीय अभियान में प्रतिदिन दो सत्रों में निम्न विषयों पर गोष्ठियों एवं जिला क्विज़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा| जिसमे विषय विशेषज्ञ योजनाओं की जानकारी प्रदान करेगे| इस दौरान गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों द्वारा सूचनाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगें| रखा बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में तीन दिन तक चलने वाले इस अभियान का शुभारम्भ १४ नवम्बर २०११ व समापन १६ नवम्बर २०११ को होगा|
इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के अन्य जिलों जैसे जौनपुर, राय बरेली, आजमगढ़, फतेहपुर, सीतापुर, गोरखपुर, चित्रकूट, उन्नाव, बांदा, मिर्जापुर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, वाराणसी, कुशी नगर आदि जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं|