Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedगंगा स्नान करने गए युवक की डूबकर मौत

गंगा स्नान करने गए युवक की डूबकर मौत

फर्रुखाबाद: घटिया घाट पर हुए कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर पिपर गाँव का १६ वर्षीय युवक रंजीत की गंगा में डूबकर मौत हो गयी|

आज गंगा स्नान करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी जिसके चलते लोगो ने जमकर नाव की सवारी का लुफ्त उठाया व अधिक पैसा कमाने के चक्कर में नौका चालको ने नाव में भी ओवर लोडिंग करली जिसके चलते एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गयी उसमे बैठ सभी यात्री डूबने लगे तभी अचानक लोगो की नजर नाव पर पड़ी तो गंगा स्नान करने आये लोगो ने जैसे-तैसे यात्रियों को सुरक्षित निकला|

वही दूसरी तरफ पिपरगाँव थाना मोहम्मदाबाद के रंजीत पुत्र शेरसिंह लगभग १० बजे गंगा स्नान करने के लिए अपने ही गाँव के युवक के साथ गंगा में उतरे| गंगा स्नान करते-करते अचानक रंजीत का पैर घहरे पानी में चला गया व उसके साथ में साथी युवक भी डूबने लगा देखते ही देखते रंजीत पानी में डूब गया साथी युवक को लोगो ने किसी तरीके से बहार निकल लिया लेकिन रंजीत का कोई पता नही चला आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची व तत्काल गोताखोरो को बुलाया गया एक घंटे की भारी मशक्कत के बाद रंजीत का शव बरामद हो गया|

मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट भगवान् दीन ने घटना की जानकारी ली व घटिया घाट चौकी प्रभारी त्रिभुवन सिंह ने शव का पंचनामा भर के पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments