खेल प्रतियोगता में बच्चो ने दिखाया अपना हुनर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आवास विकास स्थित चर्च फील्ड में हुए फर्रुखाबाद जोन के सभी मुख्य कालेंजो के बच्चो ने व वही दूसरी तरफ रमन स्टेडियम फतेहगढ़ में आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चो ने उस्सुखता से भाग लिया|

सुबह से ही दोनों जगहों पर बच्चो के साथ आये अभिभावकों का जमावड़ा लगने लगा था फर्रुखाबाद जोन के पुरुषोत्तम सिंह इंटर कालेज राजेंद्र नगर मोहम्मदाबाद, दयानन्द इंटर कालेज अमृतपुर, महावीर इंटर कालेज नगला खेरबंद, राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद, भारतीय पाठशाला इंटर कालेज,रस्तोगी इंटर कालेज, कनोडिया बालिका इंटर कालेज, सिटी गर्ल इंटर कालेज, रामानंद बालिका आदि स्कूल के बच्चो ने भाग लिया|

जिसमे बालिका कनिष्ठ वर्ग में १०० मीटर की दौड़ में राधा ने प्रथम ने स्थान प्राप्त किया वही ८०० मीटर में अंजलि सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया| वही बालिका वरिष्ठ वर्ग में १०० मीटर की दौड़ में अंजलि शाक्य, गोला फेंक में कुमारी भावना शाक्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया|
वही बलिको के वरिष्ट वेर्ग में ८०० मीटर की दौड़ हुई जिसमे अजित प्रथम व कनिष्ट वर्ग में १०० मीटर की दौड़ में मनमोहन सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया|

वही दूसरी तरफ रमन स्टेडियम फतेहगढ़ में आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चो ने दौड़, ऊँची कूद आदि में पुरे जोश के साथ भाग लिया कार्यक्रम देखने वालो की भरी भीड़ देखने को मिली| बच्चो ने परेड कर मुख्य अतिथि को सलामी दी