फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज में ठेका देशी शराब के ठेकेदार ब्रह्मपाल फ़ौजी के घर के बाहर टैम्पो में लदी १८ पेटी शराब बरामद की गयी| पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है|
कायमगंज निवासी शराब ठेकेदार अरविन्द जिसका देशी शराब का ठेका नवाबगंज में हैं ने बताया कि जब हमारी छुट्टी वाले दिन ठेका बंद रहता है तो नवाबगंज के अन्य ठेकेदार अपनी दुकाने बंद करने के बावजूद भी अपने घरों से शराब की सप्लाई कराते है| अरविन्द ने बताया कि नवाबगंज निवासी ब्रह्मपाल का उम्मरपुर सलेमपुर व बबना में देशी शराब का ठेका है| दूकान बंद होने के बाद भी ब्रह्मपाल शराब की सप्लाई अपने घर से कराता है|
अरविन्द ने बताया कि मुरेठी निवासी एक व्यक्ति शराब लेने के चक्कर में ब्रम्ह्पाल के घर गया और शराब खरीदी उसी के सामने करीब दो, तीन अन्य लोगों ने भी शराब खरीदी| जिसकी जानकारी उस व्यक्ति ने अरविन्द को दी| जिसपर अरविन्द ने एसओ नवाबगंज को दी|
नवाबगंज पुलिस ने ब्रह्मपाल के घर पर छापा मारा व घर के बाहर खड़े टैम्पो पर लदी १८ पेटी शराब अपने कब्जे में कर थाने ले गयी| तत्पश्चात दोनों पक्षों से करीबा एक दर्जन शराब ठेकेदार थाने पहुंचे| वहीं दरोगा सुरेश चन्द्र के सामने ही दोनों पक्षों में काफी तीखी नोकझोंक हुयी|
नवाबगंज के दरोगा सुरेश चन्द्र यादव ने बताया कि शराब की १८ पेटी बरामद की गयी है जबकि मानक के अनुसार शराब ठेकेदारों को केवल १४ पेटी ही रख सकते है| फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है|