ट्रेन में लटककर सफ़र कर रहा युवक सिग्नल से टकराकर गिरा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मेरापुर के ग्राम बमियार निवासी ३५ वर्षीय युवक नवलकुमार की ट्रेन द्वारा भोगांव जाते समय पटरी के किनारे लगे सिग्नल से टकरा जाने पर वह बुरी तरह घायल होकर नीचे गिर पडा|

रेलवे चाहे कितने प्रयास कर ले लेकिन लोग नहीं सुधरने वाले| प्रतिदिन अखबार में व बड़े बड़े होर्डिंग के माध्यम से रेल विभाग यह जागरूकता फैलाता रहता है कि पायदान व छत पर बैठकर यात्रा न करें| दुर्घटना से देर भली लेकिन लोगों का मानना है कि देर से दुर्घटना ही भली| तभी तो जिस ट्रेन में देखो छतों पर, खिडकियों पर यहाँ तक ट्रेन के इंजन पर भी बैठकर लोग सफ़र करते हैं| और आयेदिन इस तरीके की दुर्घटनाएं होती रहती है|

ऐसी ही एक घटना का शिकार मेरापुर के ग्राम बमियार निवासी नवलकिशोर के साथ घटी| यह महाशय पखना स्टेशन से भीड़ होने की बजह से जल्दबाजी में ट्रेन के पायदान पर ही खड़े होकर भोगांव जा रहे थे| परिजनों ने बताया कि भोगांव से नबलकुमार बस द्वारा कानपुर जा रहा था जहां वह प्राईवेट फैक्ट्री में काम करता है| भोगांव से कुछ दूर पर ही नवलकुमार पायदान पर लटका होने के कारण पटरी के किनारे लगे सिग्नल से टकरा कर नीचे गिर पडा व बुरी तरह से घायल हो गया| घटना की सूचना किसी ने फोन पर परिजनों को दी| परिजन उसे उपचार के लिए ले गए|