बिजली के करेंट ने मासूम को झुलसाया वहीं दूसरे ने जहर खाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज के कलियोली निवासी सोनू पुत्र आइया खां खेत में खेलते समय खम्भे के करंट से बुरे इतरह से झुलस गया वहीं दूसरी तरफ अन्य घटना में थाना मोहम्दाबाद के नगला निशान निवासी प्रमोद पुत्र तुकमान सिंह के जहरीला पदार्थ खा लेने से हालत गंभीर बनी हुयी है|

सोनू की माँ मुनीशा ने बताया कि सोनू कक्षा २ का छात्र है आज सुबह अपने दोस्तों के साथ खेत पर खेलने गया था| काफी देर हो जाने के बाद उसके वापस न लौटने पर हम लोग चिंतित हुए तब तक खबर मिली कि सोनू खेत में लगे खम्भे के करेंट से बुरी तरह से झुलस गया है| करंट लगने की सूचना मिलते ही गाँव में भगदड़ मच गयी | लोग खेत की तरफ भागे|

मुनीशा ने बताया कि जब हम खेत पर पहुंचे तो सोनू खेत में बेहोश पडा था व उसके दोनों हाँथ बुरी तरह से झुलस गए थे| करेंट लगने का कारण खम्भे में आना था| परिजनों ने बिजली विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया|

 

 

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खाया जहर

फर्रुखाबाद: थाना मोहम्दाबाद के नगला निशान निवासी २८ वर्षीय प्रमोद पुत्र तुकमान सिंह ने अपने टियूब बेल पर संदिग्ध परिस्थितियों में नशीला पदार्थ खा लिया| जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी|

प्रमोद की पत्नी ऊषा ने बताया कि मेरे पति खेती करते हैं| कल अपनी बहन गुड्डी पत्नी सुरेश के यहाँ गए थे व आज सुबह ८ बजे वापस भी आ गए| किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था फिर भी क्यों इन्होने जहर खाया यह बात अभी संदिग्ध है| प्रमोद को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|