DM की क्लास में पशु चिकित्साधिकारी का बीपी लो, अस्पताल में भर्ती

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कचहरी सभागार में आज जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुवे ने आज अधिकारियों की बैठक बुलाई थी| जिसमे बैठक के दौरान कमालगंज के पशु चिकित्साधिकारी ५२ वर्षीय डॉ एससी गुप्ता बीपी लो हो जाने से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े|

आज जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने चुनाव के सम्बन्ध में मासिक बैठक बुलाई| जिसमे जनपद के लगभग सभी विभागों के आला आधिकारी मौजूद थे| बैठक आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर थी| जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे जब संबोधित कर रहे थे तभी वहां मौजूद पशु चिकित्साधिकारी कमालगंज डॉ एससी गुप्ता मीटिंग के दौरान अचानक बीपी लो हो जाने के कारण गश खाकर जमीन पर गिर गए व उल्टियां करने लगे|

बेहोश होते ही हाल में भगदड़ मच गयी| आनन्-फानन में लोगों ने डाक्टर को उठाया व जिलाधिकारी के आदेश पर डॉ एससी गुप्ता को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| जहां उनका हालचाल लेने के लिए सीएमओ कमलेश कुमार पहुंचे व डॉ एससी गुप्ता से मुलाक़ात की|