रुपये एंठने के चक्कर में दरोगा ने कोटेदार को थाने में बैठाया, SDM के हड़काने पर छोड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज के ग्राम बलीपुर के कोटेदार को राशन ले जाते समय नवाबगंज के दरोगा सुरेश यादव ने रुपये एंठने के चक्कर में ट्रैक्टर सहित पकड़ लिया| ट्रैक्टर चालक व कोटेदार ताहर सिंह को राशन सहित थाने में बिठा लिया|

कोटेदार ताहर सिंह ने बताया कि वह आज नवाबगंज से राशन लेकर ट्रैक्टर व जुगाड़ से ले जा रहे थे| गाँव से कुछ ही दूरी पर अचानक नवाबगंज में तैनात दरोगा सुरेश यादव आ गए व हड्काकर बोले कि राशन का आधा माल बेंचकर कम माल कोटे पर ले जा रहा है| इतना कहकर दरोगा ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए ट्रैक्टर व जुगाड़ को थाने में लेकर आ गए|

कोटेदार ने बताया कि तभी मैंने एसडीएम को फोन से घटना की जानकारी दी| एसडीएम ने तत्काल थाने में फोन लगाकर एसओ की जमकर क्लास लगाई व कहा कि वह पूरा राशन ले जा रहा है उसे तत्काल छोड़ दो| एसडीएम के आदेश पर दरोगा जी ने तत्काल कोटेदार को छोड़ दिया|

सूत्रों के अनुसार नवाबगंज के ग्राम सिल्संडा के कोटेदार से कुछ समय पहले इसी तरह धमकाकर दरोगा जी १५ हजार रुपये ऐंठ चुके थे|