भाई बहन के इलाज से कर्ज में डूबे बड़े भाई ने फांसी लगाकर जान दी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर कस्बा निवासी कुशवीर ने अपने भाई व बहन के इलाज को लिए कर्ज से परेशान होकर फांसी का फंदा अपने गले में डालकर जीवन लीला समाप्त कर ली|

परिजनों के अनुसार कुशवीर के ऊपर बहन रिंकी व छोटे भाई गोबिंद की जिम्मेदारी थी क्योंकि कुशवीर के माँ-बाप कई वर्ष पहले ही परलोक सिधार गए थे| जमीन के एक छोटे से टुकड़े पर पसीना बहाकर वह अपने छोटे भाई बहनों का पेट पाल रहा था| इसी दौरान कुशवीर का छोटा भाई गोबिंद अचानक बीमार रहने लगा| जिसके इलाज में कुशवीर की जमा पूंजी खर्च हो गयी थी| लेकिन एक बड़ा पहाड़ उसकी बहन की शादी थी जिसको करने के लिए कुशवीर ने अपनी जमीन का एक हिस्सा बेंच डाला व अपनी बहन की शादी शाहजहांपुर में तय कर दी|

इसके बाद कुशवीर ने अपने छोटे भाई को फर्रुखाबाद में एक प्राईवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया| जहां डाक्टरों ने उसके पेट में खराबी होना बताया| आपरेशन करने के बाद भी बीमारी ठीक न होने पर वह गोबिंद को लेकर बरेली पहुंचा| जहां डाक्टरों ने कुशवीर से ५० हजार रूपए मांगे| जिसपर कुशवीर ने बची हुयी जमीन भी बेंचकर भाई का इलाज कराया| भाई तो ठीक हो गया लेकिन ८ माह पूर्व बहन ने खुद को आग लगा ली थी| उसके भी इलाज का बोझ अब कुशवीर के ऊपर आ गया| कुशवीर पर काफी कर्जा होने के कारण वह भी बीमार रहने लगा| जिस कारण परेशान होकर बीते दिन कमरे के कुंडे में अगौन्छे से फांसी लगाकर आत्म ह्त्या कर ली|