दही जलेवी खा कर मतगणना के लिए निकलेगे मुकेश के एजेन्ट

Uncategorized

bjpफर्रुखाबाद : मतगणना को शुरु होने में केबल 72 घंटे का समय रह गया है जिसको लेकर अब पूरा दारोमदार अब मतगणना एजेन्ट पर है जिसको लेकर बीजेपी ने मंगलवार को एक बैठक बुलाकर एजेन्टो को गुर सिकाये गये | सभी एजेंटो को उनका काम सौपा गया है | मतगणना बाले दिन एजेंटो को दही जलेवी का नास्ता कराया जायेगा |

bjp 1आवास विकास स्थित एक गेस्टहाउस में बुलाई गयी बीजेपी के एजेंटो की बैठक में कहा गया की बीजेपी की जीत पक्की है इस लिए अन्य लोग इस में व्यवधान डालने का प्रयास करेगे |इस लिए सभी एजेंटो को अपना काम मजबूती से करना होगा \
बैठक में फर्रुखाबाद विधानसभा में एआरओ मेज पर मेजर सुनील दत्त, कायमगंज में डॉ वी के गंगवार, भोजपुर में शैलेन्द्र सिंह राठौर,अम्रतपुर सत्यपाल सिंह की जिम्मेवारी दी गयी है \

वही प्रत्येक विधानसभा में पंद्रह एजेन्ट नियुक्त किये गये है | सभी एजेंटो को आने वाली 15 मई को जिलाचुनाव कार्यालय पर बुला कर रात में यही पर रुकने की व्यवस्था की गयी है साथ साथ सुबह जब एजेन्ट मतगणना के लिए निकलेगे तो सभी को दही जलेबी का नास्ता कराया जायेगा |इस दौरान मुकेश राजपूत,जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार ,महामंत्री विमल कटियार, भूदेव राजपूत, प्रदीप सक्सेना, भास्कर दत्त,ज्ञानेश गौड़,मोहन अग्रवाल, विकास दुवे दिलीपभारद्वाज,प्रभात अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे |