फर्रुखाबाद: थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम खुडिना वैध निवासी नासिर खां की १८ वर्षीय पुत्री मुमीना चूल्हे की चिंगारी से बुरी तरीके से जल गयी|
कहा जाता है कि आग पानी व हवा यह किसी के दोस्त नहीं होते| इनकी चपेट में आने से यह आदमी को सीधा मौत के मुंह में ही ले जाते हैं| ऐसी ही घटना नासिर खां की पुत्री मुमीना के साथ घटी| मुमीना के परिजनों ने बताया कि वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थी| जिस कारण कई बार चक्कर खाकर गिरने से चुटहिल भी हो चुकी थी| अस्वस्थ होने के बावजूद भी मुमीना पर घर के काम का बोझ था|
इसी के चलते मुमीना आज चूल्हे से खाना बना रही थी व घर पर कोई नहीं था| सभी लोग खेत पर गए हुए थे| तभी अचानक खाना बनाते समय मुमीना को फिर चक्कर आ गया जिससे वह गश खाकर गिर पडी| मुमीना के गिरते ही उसके दुपट्टे ने चूल्हे की आग पकड़ ली| व मुमीना के कपडे जलने लगे| छटपटाती मुमीना की आवाज जब पड़ोसियों ने सुनी तो आनन्-फानन में पानी व कम्बल डालकर किसी तरीके से आग पर काबू पाया| व घटना की सूचना परिजनों को दी|
परिजन बुरी तरीके से झुलसी मुमीना को लोहिया अस्पताल लेकर आये| जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है|