पालिका कर्मियों की दीवाली अँधेरे में, चुनाव सर पर देख वेतन का पैसा भी निर्माण में झोंका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: चुनाव सर पर आते ही नगर पालिका ने अपने कर्मियों के वेतन का रूपया विकास कार्यों में झोंक दिया है।  ऐसे में पालिका कर्मियों ने वेतन न मिलने से दीवाली अंधकार मय होने की आशंका के चलते कर्मचारी महासंघ ने मामले की शिकायत राज्यपाल व शासन के उच्च अधिकारियों से कर दी है|

नगर पालिका परिषद स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष नसीम अहमद जावरी ने शासन के उच्च अधिकारियों को भेजे फैक्स से शिकायत दर्ज करायी कि राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त होने वाली धनराशी से शासनादेश के अनुसार सर्वप्रथम कर्मचारियों के वेतन, लंबित भुगतान करने के बाद अवशेष धनराशी से विकास कार्य कराये जाने का प्रावधान है परन्तु नगर पालिका परिषद सारी धनराशी से विकास कार्य करा रहा है| जिससे पालिका कर्मियों कि दीवाली पर मिलने वाला बोनस तो दूर कि बात है वेतन तक के लाले पड गये है|

महामंत्री सुधीर अवस्थी ने बताया कि आयुक्त महोदय द्वारा धनराशी 45 लाख पालिका के पेंशन निधि खाते में जमा किये जाने के सख्त निर्देश के बावजूद उक्त धनराशी पालिका के पेंशन निधि खाते में जमा न कर आयुक्त महोदय के आदेशों कि अवेहलना कि जा रही है|