बिजली संविदा कर्मी की मौत में एसएसओ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद(कायमगंज): 13 अक्तूबर को विद्युत उपकेंद्र के अंदर ही बिजली ठीक करते समय झटका लगने से खम्बे से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए संविदा कर्मी ने गुरुवार को दिल्ली में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया| मृतक के भाई ने विधुत विभाग के एसएसओ व सहकर्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है|

कोतवाली कायमगंज के ग्राम मझौला में स्थित पावर हाउस में हकीकतपुर निवासी राजेन्द्र सिंह का २६ वर्षीय पुत्र भगवान् सिंह संविदा कर्मी था| मृतक के भाई धीर सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी कि उसके भाई भगवान सिंह को एसएसओ अजय कुमार ने 13 अक्तूबर को साढ़े तीन बजे करीब सीमेंट के खम्बे पर बिजली ठीक करने के लिए चढवा दिया| बिजली सह कर्मी अमित कुमार उसके भाई से पुराणी रंजिश मानता था इसी के चलते उसने बिजली चालू कर दी जिससे भगवान् सिंह तेज़ झटके के साथ नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया| अजय व अमित भगवान् को तड़पता देख मौके से भाग गए|

धीर सिंह ने बताया कि भगवान् सिंह को गंभीर अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कायमगंज में भर्त्ती कराया था हालत गंभीर होने पर पहले आगरा फिर दिल्ली के लिए चिकत्सकों ने रेफर कर दिया| गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया| मृतक के भाई कि तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी|