कचहरी में दारोगा एवं अधिवक्ता के बीच विवाद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एक याचिका प्रस्तुत को लेकर कलक्ट्रेट में फतेहगढ़ कोतवाली के दारोगा एवं अधिवक्ता के बीच जमकर विवाद हो गया। दोनों फतेहगढ़ कोतवाल ने हस्तक्षेप कर विवाद शांत किया। अधिवक्ता ने बार एसोसिएशन के महासचिव के साथ जाकर अपर पुलिस अधीक्षक से दारोगा की शिकायत की है।

गुरुवार को बालू खनन के टेंडर खुलने को लेकर कलक्ट्रेट में कड़ी पुलिस व्यवस्था थी। यहां कोतवाली के दारोगा सुरेंद्र सिंह भी तैनात थे। अधिवक्ता कुंवर सिंह यादव किसी काम को लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे। वहां दारोगा सुरेंद्र एवं अधिवक्ता कुंवर सिंह का विवाद हो गया। कहासुनी होते देख मौके पर काफी संख्या में अधिवक्ता एकत्र हो गए। वकीलों की दरोगा से नोकझोंक हुई। विवाद होते देख फतेहगढ़ कोतवाल कमरुल हसन ने हस्तक्षेप कर मामला निबटाया। पता चला है कि कुंवर सिंह ने गाय चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए न्यायालय में एक याचिका प्रस्तुत की है। याचिका में आरोपी बनाये गए लोग दारोगा के नजदीकी हैं। दारोगा आरोपियों की पैरवी कर रहे हैं। इसी को लेकर विवाद हुआ। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजीव पारिया के साथ अधिवक्ता कुंवर सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर दारोगा की शिकायत की है।