मोबाइल का तगादा करने पर दबंगों ने माँ सहित भाई बहनों को किया घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: चोरी गये मोबाइल का तगादा करने से गुस्साये दबंगों ने माँ व उसकी दो बेटियों और एक पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया| सोमवार को घायल बच्चों ने अपनी माँ के साथ अपर पुलिस अधीक्षक से मिल कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की|

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला पचपुखरा निवासी लाल सिंह की पत्नी रमा ने अपर पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कि की 14 अक्तूबर को शाम 6 बजे करीब पडोसी राम निवास की लड़की सोनाली उसके घर से उसका मोबाइल चोरी कर ले गयी| जब इस बात का तगादा सोनाली के घर से कर के वह अपने घर लोटी तभी पडोसी सोनाली के पिता रामनिवास, नन्ही पत्नी रामेश्वर, सोनाली, महेश पुत्र रघुनाथ, शकुन्तला पत्नी महेश, रिंकी व पिंकी पुत्री महेश हाथ में लाठी डंडा लेकर उसके घर में घुस आये और पुत्री अंजू, संजू व पुत्र गोपाल को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया|

 

मेड तोड़ने के विवाद में ताऊ व भाई ने किशोरी को किया घायल

 

फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज के ग्राम चुरसयी निवासी मुन्शीलाल के पुत्र फूलसिंह ने एएसपी को प्राथना पत्र देकर बताया कि १४ अक्टूवर को सुबह ११ बजे उसकी १५ वर्षीय पुत्री रोशनी घर के पीछे खेत में शौंच करने गई थी तभी उसने देखा कि उसके ताऊ मूलचंद्र व उनका बेटा राजीव  आलू के खेत की मेड तोड़ रहे थे मना करने पर दोनों ने मिलकर रोशनी को मारपीटकर घायल कर दिया|

 

शिक्षक पुत्र ने सरेआम माँ बहिन को जमकर पीटा

फर्रुखाबाद: सोमवार सुबह फतेहगढ़ तिराहे पर शिक्षक पुत्र ने अपनी माँ बहिन की जमकर धुनाई लगा दी| महिलाओं के साथ होती मारपीट को देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गयी| भीड़ देख पुत्र चुपचाप निकल गया| महिलाओं ने भी घर का मामला होने से पुलिस में कोई सूचना दर्ज नहीं कराई और चुप चाप मौके से चली गयी|