अन्ना हजारे रविवार से मौन व्रत पर

Uncategorized

 

अन्ना हजारे ने कहा कि वो कल रविवार से मौन व्रत पर जा रहे हैं। एक बाऱ फिर से समाजसेवी के तीर से हर कोई हैरान रह गया। इस दौरान अन्ना हजारे ना ही कहीं दौरा करेगें और न ही किसी से कोई संवाद करेगें। । अन्ना ने मौन व्रत लेने के मकसद का अभी खुलासा नहीं किया है। वैसे अन्ना ने नया तीर छेड़ कर सबको अचंभित कर दिया है।

अन्ना हजारे ने कहा कि वो अपने स्वास्थ्य के लिए मौन व्रत रख रहे  हैं।  आने वाले समय में आगे की लड़ाई में इससे शक्ति हासिल करूंगा। अन्ना ने इससे पहले भी कई बार मौन व्रत रख चुके हैं। उनके सहयोगी सुरेश पठारे ने बताया कि अन्ना इससे पहले भी मौन व्रत रख चुके हैं। आमतौर पर उनका मौन व्रत किसी आंदोलन की सफलता और आत्‍मा की शुद्घि के लिए होता है।