लूट की रिपोर्ट दर्ज करने के लिये दर दर भटक रहा पीड़ित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लूट की रिपोर्ट दर्ज करने के लिये थाने के चक्कर लगाने के बाद पीड़ित मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा परन्तु थाना दिवस होने के कारण किसी अधिकारी से मुलाकात न हो सकी|

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ढिलावल निवासी सज्जाद हुसैन के पुत्र जब्बर हुसैन ने बताया कि वह 12 सितम्बर को अपने पुत्र मोहम्मद नवाज खां के साथ बढपुर बस अड्डे के पास इलाहाबाद बैंक के किसान क्रडिट कार्ड से 50 हजार निकाले थे| बैंक से बहार आकर रुपये वाला थैला जब अपनी साईकिल के हैन्डिल पर टांग रहा था तो बैंक में उसके पीछे लगे दो अज्ञात व्यक्ति ने जबरदस्ती थैला छीन कर भाग गये थे|

जब्बर हुसैन ने बताया कि घटना कि सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गयी थी परन्तु पुलिस ने बिना कोई सूचना दर्ज किये रुपये दिलाने का आश्वासन दे कर चक्कर लगवाते रहे| बैंक के सीसीटीवी कैमरे में भी दोनों युवकों की फोटो कैद है|