खाद की कालाबाजारी के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शुक्रवार को खाद की कालाबाजारी के विरोध में युवा कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ६ सूत्रीय ज्ञापन एडीएम को सौंपा|

शुक्रवार को युवा कांग्रेसियों नेआधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओं व आम जनता के साथ खाद की कालाबाजारी के विरोध में फतेहगढ़ से कलेक्ट्रट तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया| कलेक्ट्रट पहुंचकर जुलूस सभा में परिवर्तित हो गया| युवा कांग्रेसियों ने प्रशासन के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी| २० मिनट बाद पहुंचे एडीएम राजकेश्वर को युवा कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि ६४० रुपये की बोरी ९५० रूपये में मिल रही है इसकी जांच करवाकर किसानों को आसानी से एवं उचित मूल्यों पर खाद उपलब्ध कराई जाए|

खाद में हो रही कालाबाजारी में लिप्त सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए| ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विधुत अव्यवस्था पर ठोस कदम उठाते हुए जर्जर बिजली के तार व ग्रामीण क्षेत्रों में कई महीनों से फुंके ट्रांसफार्मर को शीघ्र ही बदलवाया जाए|

उन्होंने मांग की कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जहां खेतों में गंगा से आयी बालू जमा हो गयी है उससे किसानों को खेती करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| किसानों को बालू बेचने का अधिकार दिया जाए|

प्रदर्शन में विजय कटियार, दीप्ती सिंह, गणेश शंकर यादव, राहुल कनल, शिवकुमार, सिद्धार्थ मिश्रा, सादिर हुसैन, शुभम तिवारी सहित करीब आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे|