सुहागिने तैयार बाजार गुलजार, कल मनेगा करवाचौथ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्साह और उमंग के इस माहौल में सुहागिनों का त्योहार करवाचौथ शनिवार को मनाया जा रहा है। त्योहार को लेकर महिलाएं उत्साहित हैं और जोर शोर से खरीददारी कर रही हैं और हाथों पर मेहंदी लगवा रही हैं। करवाचौथ के दो दिन पहले बाजारों में दिनभर खरीददारी के लिए महिलाओं भीड़ लगी रही। नवविवाहिता हो या कुंवारी लड़की करवाचौथ के त्योहार से अछूती नहीं है। सुहागिनों का करवाचौथ आधुनिकता के रंग में पूरी तरह से रंग गया है। ऐसे में अगर ग्लैमर या स्टाइल से प्रयोग किया जा रहा है तो कुछ बुरा नहीं है। महिलाओं ने करवाचौथ आते ही ब्यूटी पार्लर पर जाकर खुद को सोलह श्रंगार कर संवारा|

करवा चौथ पर्व को लेकर शहर के हर एक बाजार में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। गली-मोहल्लों में जिस प्रकार महिलाओं की भारी भीड़ जमा हो रही है उससे करवा चौथ पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है। बाजार में महिलाएं पर्व से जुड़ी सामान को लेकर खूब खरीददारी कर रही है और दूर-दराज क्षेत्रों से महिलाएं खरीददारी के लिए फर्रुखाबाद शहर आ रही है। शहर में इन दिनों ज्वैलरी, कपड़े और अन्य दुकानों पर महिलाओं की जमा भीड़ नजर आती है और बाजार में देखते ही रौनक बढ़ गई है।

दुकानदारों ने महिलाओं को लुभाने के लिए सूट और साडिय़ां सजा दी है। चूडिय़ों व कॉस्मेटिक्स की दुकानों में महिलाएं पसंदीदा चीजों की खरीददारी कर रही है। परिधानों की आई वैरायटी महिलाओं को लुभाने के लिए दुकानदारों ने विभिन्न वैरायटी की साडिय़ां व सूट सजा रखे हैं। मार्केट में इन दिनों डेढ़ हजार रुपए से 20 हजार रुपये तक की साड़ी उपलब्ध है। पर्व में कांच व मैटल की विभिन्न डिजाइनदार चूडिय़ां सजाई गई हैं। बाजार में करवे, छन्नी व नारियल खरीद रही हैं। फरीदाबाद के एक नंबर बाजार में करवा चौथ की खरीददारी करने गयीं एक महिला नीतू सिंह का कहना है कि उनके लिए करवा चौथ काफी मायने रखता है। इन दिनों नव विवाहिता के चेहरे में करवा चौथ पर्व को लेकर अजब सा ही उत्साह है।करवा चौथ का व्रत वैसे तो पति के लिए रखा जाता है, लेकिन कुंवारी लड़कियां भी इस दिन सज धज कर अच्छे पति की कामना के लिए प्रार्थना करती हैं।