उम्रकैद की सजा काट रहे कोटेदार का 6 माह बाद लाइसेंस निलंबित

Uncategorized


फर्रुखाबाद: दोहरो हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे भरखा के कोटेदार आनंद प्रताप सिंह का कोटा उपजिलाधिकारी अमृतपुर ने निलंबित कर दिया है।

विशेष न्यायाधीश एंटी डकैती न्यायालय से विगत 8 मार्च को हत्या के मुकदमे में भरखा के कोटेदार आनंद प्रताप सिंह को उम्र कैद की सजा हो गयी थी। तब से वह जेल में हैं। न्यायालय से सजा काटने की रिपोर्ट मिलने के बाद एसडीएम अरुण कुमार ने 6 माह बाद कोटा अनुबंधपत्र निलंबित कर दिया है। विदित है कि ग्राम भरखा की वर्तमान ग्राम प्रधान आनंद प्रताप की सगी भाभी हैं।