उर्दू डिग्री धारकों ने सौंपा डीएम को ज्ञापन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शिक्षक पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर गुरूवार को अंजुमन मदरसा मदीनातुल उलूम उर्दू डिग्री धारकों ने कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। उन्होंने प्रदेश सरकार को मुस्लिम विरोधी बताया।

गुरूवार को अंजुमन मदरसा मदीनातुल उलूम के प्रबंधक शकील अहमद के नेतृत्व में उर्दू डिग्री धारकों ने कलेक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन सौंप कर प्रदेश सरकार को मुस्लिम विरोधी बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार “सर्वजन हिताए सर्वजन सुजाए” पर कार्य कर रही है दबे कुचले एवं पिछड़ों को आगे लाने का प्रयास हो रहा है, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये स्कूल, कालेजों व विश्वविद्यालय कि स्थापना कि जा रही है| वंही कुछ सवाल उर्दू व उर्दू से जुड़े समाज को विचलित कर रहे है|

मदरसा प्रबंधक शकील अहमद ने बताया कि देश के लगभग 22 प्रदेशों में इंटर परीक्षा उतीर्ण करने के बाद ट्रेनिंग दी जाती है व पशिक्षार्थी शिक्षक पद कि नियुक्ति का अर्ह हो जाता है तो प्रदेश में यूटीसी पशिक्षण प्राप्त करने के बाद नौकरी क्यों नहीं दी जा रही|

ज्ञापन देने वालों में सईद अहमद अंसारी, जुलकदर रजा खां, मोहम्मद अमीक, मो अंसार खां, अकील, मेराज, मो अनीस व सलीम अहमद आदि प्रमुख रहे|