‘बादशाह’ के पास ढाई कुंतल सोना व एक कुंतल चांदी का सिंहासन

Uncategorized

 

भाजपा ने बादशाह सिंह के खिलाफ मंत्री पद का दुरुपयोग कर बुंदेलखंड में फैक्ट्रियों, कारखानों व सरकारी विभागों से अवैध धन वसूली करके अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए लोकायुक्त से शिकायत की है।

शिकायत में लगाए गए आरोपों के मुताबिक पूर्व मंत्री के पास लगभग ढाई कुंतल सोना, लगभग एक करोड़ कीमत की गाड़ी, विदेशी असलहे आदि होने के साथ ही मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र व दिल्ली में करोड़ों की चल-अचल संपत्ति है। भाजपा नेता ने लोकायुक्त से यह भी अपील की है कि उनका नाम गुप्त रखा जाए वरना उनकी व उनके पूरे परिवार की जान को खतरा हो सकता है। लोक आयुक्त के यहां दाखिल शिकायत में कहा है कि बादशाह सिंह ने बैठने के लिए एक कुंतल का चांदी का सिंहासन बनवाया है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले कस्बा हीरापुर में चार फार्म हाउस भव्य कोठियों के साथ तथा होटल बनवाए हैं जिसकी कीमत लगभग 25 करोड़ है।