ईरानी अभिनेत्री को मिली 90 कोड़े मारने की सजा

Uncategorized

 ईरान में एक अभिनेत्री को 90 कोड़े मारने और एक साल कैद की सजा सिर्फ इसलिए सुनाई गई क्योंकि उसने ऐसी फिल्म में अभिनय किया है जो देश में कलाकारों पर लगे प्रतिबंध को दर्शाती है। ईरान में विपक्ष की एक वेबसाइट के मुताबिक मारजेह वफ्माहर को ‘माई तेहरान फॉर सेल’ नामक फिल्म में काम करने के लिये एक साल की कैद एवं 90 कोड़े मारे जाने की सजा शनिवार को सुनाई गई।

यह फिल्म एक युवा अभिनेत्री की कहानी कहती है जो ईरान में अभिनय पर पाबंदी लगा दिये जाने के बाद गुपचुप तरीके से अपने शौक को जिंदा रखती है। यह फिल्म ईरान में प्रतिबंधित है लेकिन चोरी छिपे यहां इसका प्रसार जारी है। इसे ईरान के कट्टरपंथी खेमे की तरफ से कड़े विरोध का सामना करना पड़ा है।

यह पहली बार नहीं है जब ईरान में रंगमंच या सिनेमा से जुड़े किसी व्यक्ति को शासन की तलवार का सामना करना पड़ा हो। इसके अलावा यहां महिलाओं को भी पुरुषों के मुकाबले बहुत से अधिकार हासिल नहीं हैं।