पीतल कारखाने में हुआ विस्फोट, 4 घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कारखाने में पीतल गलाने के दौरान एक साथ ज्यादा केमिकल डाल देने से जोरदार धमाके के साथ विस्फोट हो गया| आसपास काम कर रहे कारखाने के मालिक सहित ३ लोग घायल हो गये| पुलिस ने मौके पर पहुँच कर छानबीन शुरू कर दी|

मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के हाथी मोहल्ला मिंटू खा निवासी प्रमोद का मोहल्ले में ही पीतल गलाने का कारखाना है| शनिवार को दोपहर में पीतल गलाने के समय अचानक ज्यादा केमिकल पड़ जाने से जोरदार धमाके के साथ विस्फोट हो गया| जिसमे कारखाना मालिक प्रमोद, श्यामू(18) पुत्र प्रमोद, प्रमोद के भाई सर्वेश का पुत्र अंकित(12) व पडोसी बिजेंद्र का पुत्र राजीव(15) जख्मी हो गये| घायलों को पास ही स्तिथ निजी अस्पताल में भर्त्ती कराया गया| जहाँ राजीव की हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया| पुलिस ने मौके पर पहुँच कर छानबीन शुरू कर दी|