फर्रुखाबाद: शोषित समाज दल के तत्वावधान में रामस्वरूप वर्मा की जयंती के अवसर पर निकाली गयी क्रान्ति यात्रा एवं किसान चेतना यात्रा शुक्रवार कों फर्रुखाबाद पहुंची। जनपद में भ्रमण के साथ ही वक्ताओं ने दल का उद्देश्य व अपने प्राथमिकतायें गिनाई।
शोषित समाज दल की चेतना यात्रा रमाबाई नगर इलाहाबाद,मिर्जापुर,बनारस, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, फैजबाग होते हुए शुक्रवार कों जिला मुख्यालय पहुंची थी। यात्रा में दल के राष्ट्रीय महामंत्री फूलचन्द्र चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रामप्रवेश कुशवाहा, प्रदेश प्रभारी डा. विनोद, सह प्रभारी आदर्श पटेल, अरविन्द मौर्य, रामभरोसे कटियार, कमलेश कटियार, पप्पू कटियार, श्रीकान्त, शैलेन्द्र, राजेश गौतम, जगदेव गौतम, शकील बाबा ने लोगों को सम्बोधित कर कहा कि कृषि प्रधान देश होने के बावजूद समय-समय पर गेहूं, चावल, चीनी जैसी घरेलू चीजों का आयात करना पड़ रहा है। भारत में विश्व की 15 प्रतिशत नदियां प्रवाहित हो रही हैं। जिससे बिजली उत्पादन पेयजल एवं सिचाई का काम लिया जाता है। इसके बावजूद देश के किसान परेशान हैं। वक्ताओं ने खाद, बीज, डीजल इंजन कीट नाशक, ट्रैक्टर आदि को कर मुक्त करने की मांग की। जंगली जानवर किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे है। इन्हें जंगलों में ही रखने की व्यवस्था होनी चाहिए। यात्रा जनपद से कायमगंज होते हुए अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना हो गयी|
राष्ट्रीय महामंत्री फूलचन्द्र चौधरी ने बताया कि २८ सितम्बर कों सीतापुर मंडल से यात्रा प्रारंभ हुयी है और १५ अक्तूबर कों लखनऊ में समापन होगा|