सिपाही की प्रताड़ना से तंग पत्नी ने की 5 बच्चों सहित आत्महत्या

Uncategorized
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिसकर्मी पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने पांच नाबालिक बच्चों सहित खुद भी जहरीला पदार्थ खाकर सूइसाइड कर ली।पुलिस के मुताबिक घटना अतर्ला इलाके की है, जहां विमला (38) ने घर में ही अपनी 9 से 13 वर्ष की तीन बेटियों रिंकी, आरती, पूजा और 15 वर्षीय और सात वर्षीय दो बेटों मनीष और रवि को जहरीला पदार्थ देने के बाद खुद भी जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। अतर्ला थाना प्रभारी घनश्याम पांडे ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि शुक्रवार दोपहर पड़ोसियों के जरिए घटना की जानकारी पुलिस को मिली। महिला का पति मनोज कुमार एक सिपाही है और वह इलाहाबाद में तैनात है।

पांडे ने बताया कि विमला के पास से एक सूइसाइड नोट मिला है जिसमें उसने लिखा है कि पुलिसकर्मी पति उसके चरित्र पर शक करता था और आए दिन शराब पीकर उसे प्रताड़ित किया करता था। पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसने बच्चों सहित सूइसाइड करने का फैसला किया। पांडे ने कहा कि सूइसाइड नोट के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।