चार माह बाद न्यायालय के आदेश पर विवाहिता को भगाने का मुकद्दमा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज के ग्राम सिंघीरामपुर निवासी हरीराम की विवाहिता पुत्री गाँव के ही युवक के साथ चारा माह पूर्व रुपये व जेवरात लेकर फुर्र हो गयी थी| जिसके चलते आज आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकद्दमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ|

सिंघीरामपुर निवासी चन्दन पुत्र लालमन का हरीराम की पुत्री पूजा( परिवर्तित नाम ) के साथ बहुत दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था| पहले तो परिजनों को इनके प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी नहीं हुयी लेकिन कुछ समय बाद जब पूजा के पिता को अपनी बेटी व गाँव के ही युवक चन्दन के प्रेम प्रसंग का पता चला तो हरीराम के पैरों तले जमीन खिसक गयी| अपनी घर की इज्जत बचाने के चक्कर में बेटी पूजा के हाँथ पीले कर उसे ससुराल भेज दिया|

लेकिन दोनों प्रेमी युगल एक दूसरे का बिछड़ना बर्दास्त नहीं कर पा रहे थे| चन्दन का परिवार भी पूजा व बेटे के प्रेम प्रसंग के पक्ष में था| हरीराम ने आरोप लगाया कि ३० अप्रैल २०११ को दोपहर १२ बजे मै किसी काम से घर से बाहर गया था| घर पर मेरी छोटी पुत्री मोनी व पूजा मौजूद थी| योजनावद्ध तरीके से आरोपी चन्दन व उसकी माँ प्रेमादेवी व बहन आरती सहित घर में घुस आये और मेरे बेटी पूजा के ऊपर चन्दन ने तमंचा तानकर भगा ले गया और घर में रखे ७२५० रुपये व सोने चांदी के जेवरात ले गए|

चार महीन तक जब विवाहिता का पता न चला तो हरीराम ने न्यायालय का दरबाजा खटखटाया| न्यायालय के आदेश पर चारा महीने ने चन्दन, उसकी माँ प्रेमादेवी व बहन आरती के खिलाफ नामजद मुकद्दमा दर्ज कर लिया|