दीपावली अंधेरी हाने की आशंका बढ़ी

Uncategorized
त्योहारी मांग बढ़ने के चलते आने वाले दिनों में प्रदेश में बिजली की किल्लत और बढ़ने की आशंका है। दुर्गापूजा व दशहरा के त्योहार के चलते प्रदेश में बिजली की मांग 10,000 से 11,000 मेगावाट तक पहुंच रही है।
हिमाचल प्रदेश के नाथपा-झाकड़ी तथा उत्तराखंड के टिहरी जल विद्युतगृह का उत्पादन घट गया है जबकि राज्य के ताप बिजलीघरों का उत्पादन फिलहाल 2000-2100 मेगावाट के बीच चल रहा है। त्योहारों के चलते मांग बढ़कर 11000 मेगावाट तक पहुंच रही है। बिजली को लेकर अब लोगों का गुस्सा भी फूटने लगा है। पावर कार्पोरेशन की आर्थकि स्थिति ऐसी नहीं है कि बहुत ज्यादा महंगी बिजली खरीदी जा सके। ऐसे मेंउपभोक्ताओं को तय शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति करना कार्पोरेशन के लिए बड़ा सिरदर्द बनता जा रहा है।