संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, हजारों का सामान राख

Uncategorized

फर्रुखाबाद(शमसाबाद): थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़िया निवासी बबलू के घर बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से हजारों का सामान राख हो गया|

थाना शमसाबाद गढ़िया निवासी बबलू पुत्र मुजीव खां ने बताया कि वह बीती रात अपने परिवार के साथ ताजीटोला में रहता था| वह अपने परिवार का मेहनत कर पेट पालता था| लगभग चार दिन पहले गाँव के कुछ दबंग युवकों से विवाद हो गया था| जिससे उन्होंने हमें देख लेने की धमकी दी थी|

बबलू ने बताया कि जिसके चलते हम उन दबंग युवकों के डर से अपने परिवार के साथ गढ़िया में आ गए| क्योंकि उन दबंग युवकों से सुरक्षा की द्रष्टि से हमने यह कदम उठाया| लेकिन हमारे पान के नीचे से जमीन तब खिसक गयी कि जब मेरे गाँव से मुझे जानकारी मिली कि मेरे घर पर भीषण आग लगी है| आनन्-फानन में मै जब वहां पहुंचा तो देखा कि मेरा घर धू धूकर जल रहा है| बबलू ने बताया कि मेरे घर में भूसा व अन्य सामान भरा था जिसके चलते आग ने भीषण रूप ले लिया और भूसे के साथ मेरे घर के खिड़की व दरबाजे, छत में लगी धन्नी जलकर राख हो गयी|

उसने बताया कि आग न बुझते देख फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी| घटनास्थल पर सुबह ११ बजे पहुँची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया|