पुलिस शिकंजे में फंस गया ठगी करने वाला रोडवेज चालक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रोडवेज में नौकरी लगवाने के नाम पर १.७५ लाख रुपयों की ठगी करने वाला विवादित चालक  दलित महावीर पुलिस शिकंजे में फंस गया है| पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सागर के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने चालक महावीर के विरुद्ध ठगी का केस दर्ज कर लिया|

मालूम हो कि बीते दिन ग्राम दीन दयाल बाग़ निवासी राजाराम लोधी ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एसपी को शिकायती पत्र दिया था| पात्र के मुताबिक़ बीते दिनों गाँव के दलित महावीर ने राजाराम को बताया कि राज्य परिवहन निगम में चालक पद पर कार्यरत हूँ | २ लाख रुपये का इंतजाम करो तो खाली परिचालक की जगह तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा|
राजाराम ने इधर-उधर से कर्ज लेकर महावीर को १.७५ लाख रुपये दिए| तब महावीर ने ५ जनवरी की तिथि में सचिव उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम सचिवालय लखनऊ के  द्वारा आरएम बुलंदशहर के नाम राजाराम का नियुक्ति पत्र तथा १ जनवरी परिक्षेत्र इटावा कार्यालय से जारी पत्र में राजाराम को अवगत कराया गया कि वह ६ जनवरी को लखनऊ स्थित निगम कार्यालय में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हों|

जब राजाराम निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार देने लखनऊ पहुचे तो उन्हें धोखाधड़ी के वारे में पता चला| जब राजाराम ने महावीर से रुपये वापस करने को कहा तो उसने रुपये देने से साफ़ मना कर दिया और उलटा हरिजन एक्ट के मुक़दमे में जेल भिजवाने के लिए धमकाया|

सर्वोदय मंडल के मंत्री लक्षमण सिंह ने राजाराम को पुलिस अधीक्षक से मिलवाकर शिकायती पत्र दिलवाया था|