भाकियू अध्यक्ष ने बीडीसी की दीवार गिराई, पुलिस ने काम रोका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मंगलवार को थाना व कस्बा नवाबगंज निवासी बीडीसी सदस्य मृगेन्द्र उर्फ़ चीकू गुप्ता के चल रहे निर्माण कार्य को भाकियू के जिलाध्यक्ष ने अवैध बताकर निर्माणाधीन दीवार व पिलर को गिरा दिया और जान से मारने की धमकी दी|

थाना व कस्बा नवाबगंज निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य मृगेन्द्र उर्फ़ चीकू गुप्ता ने बताया कि वह मुख्य चौराहे से थोड़ा पीछे मकान निर्माण कार्य करवा रहे थे| उन्होंने इस जमीन का बैनामा भी करवा रखा है| इसी दौरान भाकियू के जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य, नरेन्द्र सिंह राजपूत, हरिनंदन सिंह शाक्य सहित करीब आधा दर्जन लोगों के साथ चीकू गुप्ता के चल रहे निर्माण कार्य को रुकवा कर उसके साथ बदसलूकी की|

मृगेन्द्र ने बताया कि उक्त लोगों ने निर्मित दीवाल व पिलर को जबरन गिरा दिया और कहा कि तुम मकान का निर्माण कार्य अपने बैनामे से अधिक की जमीन पर कर रहे हो| जिसका विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि रातोरात तुम्हारी इस जमीन हम अपना मकान निर्माण कार्य करायेंगें| इतना सुनते ही म्रगेन्द्र वहां से डरा सहमा हुआ भागकर थाने पहुंचा| सारे घटना क्रम की सूचना पुलिस को दी|

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवादित जमीन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य रुकवा दिया|