लोकायुक्त ने की माध्यमिक शिक्षा मंत्री को भी हटाने संस्तुति

Uncategorized

माध्यमिक शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र की कुर्सी का जाना तय हो गया है। राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एनके मेहरोत्रा ने मंत्री के खिलाफ दर्ज आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में अपनी रिपोर्ट उप्र सरकार को सौंप दी है। लोकायुक्त ने मंत्री को दोषी करार दिया है और उन्हें मंत्रिपरिषद से हटाने की सिफारिश की है।

लोकायुक्त ने स्वीकार किया है, ‘ मंत्री के खिलाफआय से अधिक सम्पत्ति होने के संबंध में शिकायत सही पाई गई है। इनके विरुद्ध भ्रष्टाचार उन्मूलन कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज करके मामले में सीबीआई अथवा सतर्कता विभाग से जाच कराई जानी चाहिए और जाच पूरी होने तक उन्हें मंत्रिपरिषद से हटा दिया जाना चाहिए। ‘

लोकायुक्त ने मिश्र को ग्राम सभा की जमीन पर कब्जे का भी दोषी करार दिया और कब्जा हटवाने तथा उनके विरुद्ध समुचित दण्डात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है। रंगनाथ मिश्र से पूर्व लोकायुक्त की जांच में दोषी पाए जाने पर मायावती सरकार के दो और मंत्रियों की कुर्सी जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार लोकायुक्त की सिफारिश मिलते ही मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों के साथ विचार विमर्श किया। तय हुआ कि रंगनाथ मिश्र से खुद इस्तीफा देने के लिए कहा जाए।